कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने हाई परफोरमेंस मैनेजर नियुक्त किया है। बोर्ड प्रमुख तिलंगा सुमतिपाला ने इसकी जानकारी दी। इंग्लैंड के 43 वर्षीय सिमोन विल्स दो साल के अनुबंध के लिये एसएलसी से जुड़ने को तैयार हैं। सुमतिपाला ने कहा कि श्रीलंकाई ए टीम, डेवलपमेंट टीम, अंडर-23 और अंडर-19 टीम उनके मार्गदर्शन में काम करेंगी।
राष्ट्रीय कोच को छोड़कर श्रीलंका क्रिकेट के सभी कोच उन्हें रिपोर्ट करेंगे। यह घोषणा तब हुई है जब श्रीलंका को हेडिंग्ले में इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में तीन दिन में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा।