Sri Lanka ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 328 रनों से हराया, दो मैच की श्रृंखला में 1-0 से बनाई बढ़त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2024

सिलहट।  तेज गेंदबाज कासुन रजिता ने 56 रन देकर 5 विकेट लिए जिससे श्रीलंका ने सोमवार को यहां बांग्लादेश को दूसरी पारी में 182 रन पर आउट करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 328 रन की बड़ी जीत दर्ज की। बांग्लादेश के सामने 511 रन का मुश्किल लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम किसी भी समय श्रीलंका को चुनौती देने की स्थिति में नहीं दिखी। श्रीलंका ने मैच के चौथे दिन ही जीत दर्ज करके दो मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। रजिता ने पहली पारी में 56 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इस तरह से उन्होंने मैच में 112 रन देकर 8 विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 


दूसरी पारी में उनके अलावा विश्वा फर्नांडो ने तीन और लाहिरू कुमारा ने दो विकेट लिए। बांग्लादेश की तरफ से केवल मोमिनुल हक ही कुछ संघर्ष कर पाए। उन्होंने 148 गेंद पर 87 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 188 रन पर आउट हो गई थी। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 418 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने मुश्किल लक्ष्य रखा था। दोनों पारियों में शतक लगाने वाले धनंजय डिसिल्वा (102 और 108) को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...