दुनिया के कई जगहों पर की जाएगी स्पाइडर मैन सीक्वेल की शूटिंग: केविन फीग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2018

लंदन। स्पाइडर मैन फिल्म के सीक्वेल ‘होमकमिंग 2’ की शूटिंग दुनिया के कई जगहों पर की जाएगी। मार्वेल स्टूडियो के अध्यक्ष केविन फायगी के लंदन में फिल्म की शूटिंग की पुष्टि के बाद यह जानकारी सामने आयी है। आईओ 9 के साथ बातचीत में फायगी ने बताया स्पाइडर मैन श्रंखला की अगली फिल्म में पीटर पार्कर न्यूयार्क के अपने पैतृक शहर क्वीन से बाहर निकलेंगे।

फायगी ने बताया, ‘‘हम जुलाई में शूटिंग शुरू करेंगे। हम लंदन में शूटिंग करेंगे। हमने पहली फिल्म की शूटिंग अटलांटा में की थी। हमने लंदन में कई फिल्मों की शूटिंग की है लेकिन लंदन में इसकी शूटिंग करने की वजह दूसरी है। स्पाइडी कुछ समय न्यूयार्क में रहेगा लेकिन कुछ समय दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी गुजारेगा।’’ स्पाइडर मैन के सीक्वेल में टॉम हालैंड फिर नजर आएंगे। यह फिल्म पांच जुलाई 2019 को प्रदर्शित होगी।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...