Travel Tips: गुरुग्राम के पास इन होमस्टे में बिताएं अपना वीकेंड, बेहद दिलचस्प हैं ये जगहें

By अनन्या मिश्रा | Jun 30, 2023

हम सभी पूरे सप्ताह काम करने के बाद वीकेंड पर ढेर सारा आराम करना चाहते हैं। अक्सर लोग वीकेंड पर दिल्ली एनसीआर के आसपास रहना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस वीकेंड गुरुग्राम के आसपास रुकने का मन बना रहे हैं। तो बता दें कि ऐसे कई होमस्टे हैं। जहां पर आप आराम से अपना वीकेंड गुजार सकते हैं। इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको गुरुग्राम और उसके आसपास के एरिया में मौजूद होमस्टे के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर रहकर आप खुद को रिचार्ज कर सकते हैं।


सिमब्लिस फार्म

अगर आप भी इस वीकेंड एक बेहतरीन जगह पर रुकना चाहते हैं तो सिमब्लिस फार्म एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें कि यहां पर मेहमान बड़े पैमाने पर कैंपिंग कर सकते हैं। सिमब्लिस फार्म में आपको 4 बेडरूम, 2 बारबेक्यू पिट्स, गेजेबो, पूल, फायरप्लेस और इन हाउस शेफ मिलेगा। सिमब्लिस फार्म मानेसर से ठीक आगे स्थित है। यह फार्म पूरी तरह से फुल रहते हैं, ऐसे में आप यहां पर पहले से ही बुकिंग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: Rishikesh घूमने का बना रहे हैं प्लान तो जरूर करें रिवर राफ्टिंग, एडवेंचर से भरपूर होगा एक्सपीरियंस


मालिबू टाउन

मालिबू टाउन तीन मंजिला विला 1000 वर्ग मीटर में फैले होने के साथ ही फुल फर्निश्ड है। यहां पर आपको कम्युनिटी क्लब के पूल, टेनिस कोर्ट और रेस्तरां आदि भी मिलेंगे। जहां पर आप अपना वीकेंड आराम से बिता सकते हैं। अगर आप भी अपनी थकान को पूरी तरह से मिटाना चाहते हैं तो आपको एक बार यहां विजिट जरूर करना चाहिए। इस होमस्टे में हर चीज का चयन काफी समझदारी से किया गया है। इसीलिए यहां पर रुकने वाले गेस्ट को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। मालिबू टाउन सेक्टर 47 गुरुग्राम में स्थित है।


आइवी ब्रिज फार्म

अगर आपको भी नेचर से खासा लगावा है तो आपको अपना वीकेंड आइवी ब्रिज फार्म पर बिताना चाहिए। यहां पर आपको ट्री हाउस मिलेगा। जो आपको आपके बचपन को फिर से जीने का मौका मिलेगा। यहां पर आप नेचर के बीचो-बीच अच्छा समय बिता सकते हैं। नेचुरल फील लाने के लिए यहां पर आर्टिफिशियल बारिश होती है। इसके अलावा आइवी ब्रिज फार्म एक स्विमंग पूल भी है। इस जगह पर आप फलों के बगीचे में नाश्ता करने से लेकर बांस के बगीचे में टहलने का लुत्फ उठा सकते हैं।


गिलमोर स्टे

अगर आप गुरुग्राम में ही एक बेहतरीन होमस्टे का ऑप्शन ढूंढ रहे हैं। तो आप गिलमोर स्टे में भी रुक सकते हैं। यह होमस्टे सिटी सेंटर से सिर्फ 7.7 किमी दूर है। यहां पर आप अपने परिवार के साथ भी स्टे कर सकते हैं। 


प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh Travel: मध्य प्रदेश की इन शानदार जगह को मानसून में जरूर करें एक्सप्लोर, देखने को मिलेंगे व्हाइट टाइगर

Jammu Kashmir Election: श्री माता वैष्णो देवी में 79%, पुंछ में 73% वोटिंग, जानें दूसरे चरण में कहां कितना रहा मतदान प्रतिशत

महबूबा मुफ्ती के रोड शो के दौरान बिजली के खंभे में लगी आग, बदला गया रास्ता

CM सोरेन ने चूहों से की RSS की तुलना, कहा- बीजेपी वाले पैसा, हड़िया, शराब लेकर आएंगे, घुसने मत देना