Spanish League: रायो से हारी बार्सीलोना , बढत में इजाफे से चूकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2023

मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड की अप्रत्याशित हार के बाद बार्सीलोना के पास स्पेनिश लीग फुटबॉल में अपनी बढत में इजाफा करने का सुनहरा मौका था लेकिन टीम इससे चूक गई और रायो वालेकानो से 2 . 1 से हार गई। बार्सीलोना और दूसरे स्थान पर काबिज मैड्रिड के बीच 11 अंकों का अंतर है। अगर बार्सीलोना यह मैच जीत जाती तो 2019 के बाद पहला स्पेनिश लीग खिताब जीतने का उसका दावा पुख्ता हो जाता क्योंकि मैड्रिड को एक दिन पहले ही गिरोना ने 4 . 2 से हराया।

इसे भी पढ़ें: Madrid: आंद्रीवा की पहली जीत, राडुकानू ने नाम वापिस लिया

मैड्रिड का फोकस मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल और ओसासुना के खिलाफ कोपा डेल रे फाइनल पर है। अब बार्सीलोना को रीयाल बेटिस और ओसासुना से खेलना है। रायो इस जीत के बाद नौवें स्थान पर है। उसके लिये 19वें मिनट में अलवारो गार्शिया और 53वें मिनट में फ्रान गार्शिया ने गोल दागे। बार्सीलोना के लिये एकमात्र गोल आखिरी क्षणों में रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने किया। अन्य मैचों में एटलेटिको ने मालोरका को 3 . 1 से मात दी। वहीं अलमेरिया ने गेटाफे को 2 . 1 से हराया।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...