Sambhal Violence Case: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से होगी पूछताछ, नोटिस देने दिल्ली आएगी UP पुलिस

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Mar 25, 2025

Sambhal Violence Case: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से होगी पूछताछ, नोटिस देने दिल्ली आएगी UP पुलिस

 पुलिस पिछले साल नवंबर में संभल में हुई हिंसा के मामले में पूछताछ के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क को नोटिस जारी करेगी। पिछले साल 24 नवंबर को शहर के कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर सर्वेक्षण के दौरान संभल में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार नागरिकों की मौत हो गई थी और सुरक्षाकर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए थे। अदालत ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वेक्षण का आदेश दिया था, जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद मुगल शासन में ध्वस्त किए गए एक हिंदू मंदिर के स्थान पर बनी थी। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की नई मुसीबत, कोर्ट ने जारी किया नोटिस, चार अप्रैल तक पेश होने के आदेश

संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि 24 नवंबर की हिंसा के सिलसिले में शहर के कोतवाली थाने में दर्ज मामले की जांच में कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। बिश्नोई ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के क्रम में जांच अधिकारी सांसद को नोटिस जारी करेंगे और उनसे जांच में शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि वर्क नामजद आरोपी है, इसलिए उसका बयान भी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: संभल की शाही जामा मस्जिद में तीसरे दिन रंगाई-पुताई का काम जारी

उन्होंने अन्य लोगों से क्या बात की, यह सब जांच में महत्वपूर्ण है। जांच इस बात पर निर्भर करेगी कि उनका बयान क्या है और उन्होंने माननीय न्यायालय में किस तरह का हलफनामा दिया है।" सोमवार को संभल पुलिस ने शहर के कोतवाली और नखासा थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। रविवार को शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

प्रमुख खबरें

बिहार में फिर निकला चारा घोटाले का जिन्न, 29 साल बाद 950 करोड़ रिकवरी करने की तैयारी में सरकार

आसाराम बापू को बड़ी राहत, हाईकोर्ट से मिली 3 महीने की अंतरिम जमानत

भाजपा नेता गोपालकृष्णन ने माकपा नेता श्रीमती से मांगी माफी, की थी अपमानजनक टिप्पणी

क्या देश में उनके जैसे और भी वर्मा हैं? जज कैश कांड पर सांसद पप्पू यादव का सवाल