स्नैपडील को 85 प्रतिशत त्यौहारी बिक्री छोटे शहरों से आने की उम्मीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2019

नयी दिल्ली। ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील को अपनी आने वाली त्यौहारी सेल में 85 प्रतिशत बिक्री मांग छोटे शहरों से आने की उम्मीद है। कंपनी की पहली त्यौहारी सेल 29 सितंबर से शुरू होकर छह अक्टूबर तक चलेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके बाद उसकी दो और सेल आएंगी जो अक्टूबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में होगी। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि इस साल की सेल स्नैपडील के दूसरे संस्करण के अनुरूप है।

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब से एलपीजी आपूर्ति में कमी की भरपाई यूएई से होगी

इसे दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों के ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। छोटे शहरों और मध्यम वर्गीय ग्राहकों की मांग जिस तरह बढ़ रही हैं, उसे देखते हुए हमें बाजार में वृद्धि की अच्छी उम्मीद है। स्नैपडील की प्रतिद्वंदी कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट ने भी अपनी त्यौहारी सेल 29 सितंबर से चार अक्टूबर के बीच होने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्‍स ने लगाई 1075 अंक की एक और लंबी छलांग, निफ्टी 11,600 के पार

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Mega Auction में 574 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, जानें कौन हैं सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

Jhansi hospital fire मामले में PM Modi ने कहा, ये घटना ‘दिल दहला देने वाली’, 10 नवजात की जलने से हो गई थी मौत

एनसीबी ने 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की, मादक पदार्थ रैकेट पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी: शाह

चेन्नई: अपार्टमेंट में चूहा मारने वाले रसायन के छिड़काव से दो बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर