India में बल्लेबाजी करने के लिए लंबे समय तक अपनी रणनीति पर कायम रहना जरूरी : Smith

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2023

ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को यहां कहा कि भारत में बल्लेबाजी करने के लिए एकाग्रता और धैर्य की जरूरत होती है और बुधवार से यहां होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में उनकी टीम इसी रणनीति के अनुसार बल्लेबाजी करेगी। नियमित कप्तान पैट कमिंस के अपनी मां के बीमार हो जाने के कारण स्वदेश लौट जाने से स्मिथ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। वह इससे पहले 2016-17 में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान भी थे।

स्मिथ ने कप्तानी को लेकर पूछे गए सवाल पर मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘ मुझे नहीं पता कि आप इसे पूर्णता कह सकते हैं। कमिंस स्वदेश लौट गए हैं और मुझे यह कप्तानी मुश्किल परिस्थितियों में मिली है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ इस श्रृंखला में अभी तक चीजें रणनीति के अनुकूल नहीं हुई हैं। हम कुछ अवसरों पर अच्छी स्थिति में रहे लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाए। हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस मैच में हम इन चीजों में सुधार करेंगे।’’ दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर बल्लेबाज स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए।

स्मिथ नियमित तौर पर स्वीप शॉट नहीं खेलते लेकिन उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी की इस शॉट अच्छी पकड़ है। कार्यवाहक कप्तान ने हालांकि अपने खिलाड़ियों से पूरे विश्वास के साथ स्वीप शॉट खेलने का आग्रह किया। स्मिथ ने कहा,‘‘ दिल्ली स्वीप शॉट खेलने के लिए मुश्किल स्थान है क्योंकि वहां किसी अन्य स्थान की तुलना में असमान उछाल मिलती है।हममें से कुछ खिलाड़ी रणनीति के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पाए और यह निराशाजनक था।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हमारे कुछ खिलाड़ी अच्छी तरह से स्वीप शॉटखेलते हैं लेकिन उन्हें रणनीति पर पूरी तरह से अमल करना होगा। अगर वह यह शॉट खेलना चाहते हैं तो उन्हें उसके प्रति शत प्रतिशत प्रतिबद्ध होना होगा।’’ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अभी तक भारतीय स्पिनरों को खेलने में काफी परेशानी हुई है। स्मिथ ने कहा,‘‘ हमारे लिए लंबे समय तक अपनी रणनीति पर कायम रहना महत्वपूर्ण है। दिल्ली में दूसरी पारी में हमारे कई बल्लेबाज अपनी रणनीति पर कायम नहीं रहे।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हमें उम्मीद है कि इस टेस्ट मैच में हम स्पिनरों पर दबाव बनाने में सफल रहेंगे और अच्छा स्कोर खड़ा करेंगे। हमारे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है। उम्मीद है कि हम क्रीज पर इसका अमल करेंगे और दबाव की परिस्थितियों में भी अच्छा खेल दिखाएंगे।’’ ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को कड़ा अभ्यास किया लेकिन मैच से एक दिन पहले उन्होंने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया।

स्मिथ और मार्नस लाबुशेन उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने मंगलवार को अभ्यास किया। स्मिथ ने कहा,‘‘ दुनिया के किसी भी स्थान की तुलना में भारत में अपनी पारी का आगाज करना सबसे मुश्किल होता है। जब आप 30 से 40 गेंद खेल लेते हैं तो आप विकेट का थोड़ा अनुमान लगा सकते हैं। कुछ गेंदें असमान उछाल लेती हैं। आपको वास्तव में बेहद एकाग्रता के साथ खेलना होगा।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...