राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत, 279 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2020

जयपुर।  राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधावार को छह और लोग की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 209 हो गई है। इसके साथ ही 279 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 9,652 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को राज्य में जयपुर में चार, जोधपुर और बांरा में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इससे राज्य में मरने वालों की संख्या 209 पहुंच गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 100 हो गया है जबकि जोधपुर में 20 और कोटा में 17 रोगियों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के आठ रोगियों की भी यहां मौत हुई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। वहीं रात साढे आठ बजे तक राज्य में संक्रमण के 279 नये मामलें सामने आये है। 

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा लॉकडाउन खुलने का मतलब असावधानी नहीं है


इन संक्रमितों में से भरतपुर में 88,जयपुर में 55,जोधपुर में 20,नागौर-पाली में 19-19,अलवर में 13,झालावाड में 10,सीकर में 7,अजमेर में छह, डूंगरपुर में 5, कोटा में 4, बांरा-दौसा-धौलपुर -राजसमंद-सिरोही-टौंक में 3-3, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, चूरू, भीलवाडा में 2—2, चित्तोडगढ में एक नये मामले भी शामिल हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

Vinoba Bhave Death Anniversary: गांधीवादी होकर भी राजनीति से दूर रहे विनोबा भावे, भूदान आंदोलन में दिया था अहम योगदान

महाराष्ट्र : स्कूलों को चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के आधार पर अवकाश घोषित करने का अधिकार

कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

मणिपुरी आदिवासी महिला की जलाकर हत्या की गयी : पोस्टमार्टम रिपोर्ट