मुंबई। केंद्रीय नागर विमानन (राज्य) मंत्री जयंत सिन्हा ने सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया के निजीकरण के सरकार के निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र विमानन कारोबार को सरकार से काफी बेहतर तरीके से संचालित कर सकता है। उन्होंने अगले छह से आठ महीने में एयर इंडिया के लिए सफल बोली मिल जाने की भी उम्मीद व्यक्त की। उन्होंने कहा कि निजीकरण से एयरइंडिया अपना पुराना गौरव पा सकेगी।
उन्होंने आईआईटी बंबई में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘दुनियाभर में लुफ्तहंसा, ब्रिटिश एयरवेज और कांतास जैसी अधिकांश सार्वजनिक विमानन कंपनियों का उनकी सरकारों ने निजीकरण किया है। वे सब अब निजी विमानन कंपनियां हैं क्योंकि निजी क्षेत्र सरकार की तुलना में बेहतर तरीके से विमानन कंपनियों का संचालन कर सकता है। यही कारण है कि हम भी एयर एंडिया का रणनीतिक विनिवेश करने की प्रक्रिया अपना रहे हैं।’’