सिमी के 4 आतंकियों को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत, भोपाल जेल में बंद थे कैदी

By सुयश भट्ट | Sep 23, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जेल में बंद सिमी के 4 आतंकियों को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है। एटीएस द्वारा चार्जशीट नहीं पेश कर पाने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है।

इसे भी पढ़ें:MP में उपचुनाव टालने को लेकर कोर्ट का फैसला, कहा - चुनाव आयोग है संवैधानिक संस्था 

आपको बता दें कि आतंकियों के वकील परवेज आलम ने कहा कि कि एटीएस  कोर्ट में चार्जशीट नहीं पेश कर पाई। और इसी आधार पर चारों को जमानत मिली है। दरअसल नियम के हिसाब से 90 दिनों चार्जशीट पेश करना होता है। और अगर ऐसा नही होता तो डिफॉल्ट बैल मिल जाती है। इसी कारण इन आतंकियों को डिफॉल्ट बेल मिली है।

इसे भी पढ़ें:MP की सड़क पर घूमते आवारा जानवरों को लेकर 7 कलेक्टर, 2 आयुक्त समेत 30 अफसरों को हाईकोर्ट ने दिया नोटिस 

दरअसल ये चारों सिमी के आतंकी भोपाल जेल में बंद थे। इन आतंकियों में से 3 आतंकी खंडवा जेल ब्रेक करके भाग गए थे। जानकारी के मुताबिक 2014 में एटीएस ने इन चारों आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट में इसपर प्रकरण चल रहा था।

प्रमुख खबरें

National Epilepsy Day 2024: हर साल 17 नवंबर को मनाया जाता है नेशनल एपिलेप्‍सी डे, जानिए इतिहास

चेन्नई पुलिस ने अभिनेत्री कस्तूरी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र में आचार संहिता लागू होने के बीच नागपुर में 14.5 करोड़ रुपये का सोना जब्त

मणिपुर सरकार ने केंद्र से अफ्स्पा हटाने का आग्रह किया