वंशवाद से जुड़ी टिप्पणी पर सिद्धारमैया ने येदियुरप्पा पर पलटवार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2018

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस को वंशवाद की राजनीति करने वाली पार्टी बताने के लिए आज भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा पर निशाना साधा। उसने कहा कि भाजपा किस नैतिक आधार पर ऐसे आरोप लगा रही है। उन्होंने येदियुरप्पा के बेटे बी वाई राघवेंद्र के पूर्व में संसद और विधानसभा के लिए निर्वाचित होने का उदाहरण दिया और सवाल किया कि भाजपा किस नैतिक आधार पर कांग्रेस को वंशवाद की राजनीति करने वाली पार्टी बता रही है। मुख्यमंत्री ने मैसुरू में संवाददाताओं से कहा, ‘‘राघवेंद्र कौन हैं? वह किनके बेटे हैं? क्या वह येदियुरप्पा के बेटे नहीं है? राघवेंद्र सांसद थे। हम इसे क्या कहें? क्या हम इसे वंशवाद की राजनीति ना कहें?’’

गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर वंशवाद की राजनीति करने वाली पार्टी होने का आरोप लगाया। राघवेंद्र लोकसभा के सदस्य थे और अब विधायक हैं। येदियुरप्पा के दूसरे बेटे विजयेंद्र को भी वरूणा सीट पर सिद्धरमैया के बेटे यतिंद्र के खिलाफ उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया था लेकिन बाद में येदियुरप्पा ने घोषणा की कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...