सरकार और विपक्ष में साथ-साथ नहीं रह सकती शिवसेना: फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2017

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना को यह स्पष्ट होना चाहिए कि वह सत्तापक्ष और विपक्ष की भूमिका साथ-साथ नहीं निभा सकती। उनका यह बयान उस वक्त आया है जब महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार को आज तीन साल पूरे होने जा रहे हैं। फडणवीस ने सोमवार को अपने आधिकारिक आवास पर कहा, ‘‘शिवसेना के सैनिकों ने यह आदत बना ली है कि सरकार कुछ भी करे उसका विरोध करो। कुछ चीजों का विरोध समझा जा सकता है क्योंकि वह अलग पार्टी है।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप हर चीज का विरोध करेंगे तो क्या यह सही है? यह कैसे हो सकता है कि आप सरकार और विपक्ष में एकसाथ हों। लोग इसे पसंद नहीं करते।’’ शिवसेना नेताओं के सरकार से समर्थन वापसी की धमकी देने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए क्या है? अगर उद्धव जी कुछ कहते हैं तो मैं खुलकर प्रतिक्रिया दूंगा।’’

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...