Beauty Tips: शहनाज गिल जैसी खूबसूरत ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलों करें ये टिप्स, दमक उठेगा आपका चेहरा

By अनन्या मिश्रा | Sep 29, 2023

कई लोग ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी कुछ खास असर नहीं दिख रहा है, तो आप एक्ट्रेस शहनाज गिल के ब्यूटी सीक्रेट को फॉलो कर सकती हैं। बता दें कि नेचुरल ब्यूटी पाने के लिए शहनाज गिल मेकअप के साथ कुछ खास रूटीन भी फॉलो करती हैं। जिससे हर समय उनका चेहरा दमकता रहता है। आइए जानते हैं कि ग्लोइंग स्किन पाने के लिए शहनाज गिल क्या-क्या करती हैं।

 

भरपूर पानी पिएं

बता दें कि सुबह लेकर रात तक के रूटीन में शहनाज गिल लगातार थोड़ी-थोड़ी देर में पानी जरूर पीती हैं। इससे आपकी स्किन के टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और आपके फेस ग्लो करने लगता है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से आपका शरीर हाइड्रेटेड रहता है। जिसकी वजह से एक्ट्रेस शहनाज हमेशा फ्रेश नजर आती हैं।

इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा की तरह फ्लॉलेस स्किन का राज, जानिए एक्ट्रेस के ब्यूटी हैक्स


विटामिन सी सीरम

हर रात को सोने से पहले शहनाज अपनी स्किन पर विटामिन सी का सीरम जरूर से जरूर इस्तेमाल करती हैं। शहनाज गिल विटामिन सी सीरम अप्लाई करना कभी भी स्किप नहीं करती हैं। इसका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा से हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या खत्म हो जाती है। साथ ही स्किन की फाइन लाइन्स और स्किन पोर्स के साइज को भी विटामिन सी की मदद से कम किया जा सकता है।

 

मॉइश्चराइज है जरूरी

एक्ट्रेस हर रोज मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करना नहीं भूलती हैं। मॉइश्चराइज करने से केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडेक्ट्स का नुकसान आपकी स्किन पर कम से कम पड़ता है। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन मुलायम, ग्लोइंग, और डाइड्रेटेडड भी बनी रहती है। 


फैटी फ्री फूड्स

एक्ट्रेस शहनाज रोजाना अपनी डाइट में रोजाना फैट फ्री फूड्स का इस्तेमाल करती हैं। इससे चेहरे की त्वचा पर पिंपल की समस्या नहीं होती है। साथ ही यह आपकी त्वचा को हेल्दी रखता है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: Venkatesh Iyer बने आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी , 23.75 करोड़ में केकेआर ने खरीदा

संजीव गोयनका को महंगे पड़ गए Rishabh Pant, LSG के मालिक खुद किया स्वीकार

Delhi के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ Odisha Parv Samaroh 2024, पीएम मोदी ने की शिरकत

IPL 2025 नीलामी में युजवेंद्र चहल पर हुई पैसों की बारिश, पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा, गेंदबाज ने बताई दिल की बात