संजीव गोयनका को महंगे पड़ गए Rishabh Pant, LSG के मालिक खुद किया स्वीकार

By Kusum | Nov 24, 2024

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर सबको हैरान कर दिया है। लखनऊ ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। वे आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान केएल राहुल को पहले ही रिलीज कर दिया था और बाद में उन पर बोली भी नहीं लगाई। वहीं पंत को खरीदने के लिए LSG के मालिक संजीव गोयनका ने ये माना कि पंत टीम मैन हैं, लेकिन उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि पंत थोड़े महंगे पड़ गए।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के मार्की प्लेयर के सेट के बाद जियोसिनेमा पर बात करते हुए संजीव गोयनका ने पंत को लेकर कहा कि, वह टीम मैन हैं, मैच विनर हैं और हमें उनको खरीदकर खुशी हो रही है। हालांकि, गोयनका ने ये भी कहा कि, पंत को 27 करोड़ में खरीदना थोड़ा महंगा है। लखनऊ ने 20.75 करोड़ रुपये तक बोली लगाई थी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपना आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करना चाहा था। ऐसे में लखनऊ से फाइनल बिड के बारे में पूछा गया। 

लखनऊ ने सीधे 27 करोड़ रुपये की फाइनल बिड लगाई। इस बिड को दिल्ली की टीम मैच नहीं कर पाई और 27 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान पंत लखनऊ जायंट्स के हो गए। वे विकेटकीपिंग के साथ-साथ लखनऊ के कप्तानी विकल्प भी होंगे।  

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी