IPL 2025: Venkatesh Iyer बने आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी , 23.75 करोड़ में केकेआर ने खरीदा

By Kusum | Nov 24, 2024

आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के लिए टीमों ने दिल खोलकर बोली लगाई है। ऑलराउंडर कैटेगरी के दौरान जब वेंकटेश अय्यर का नाम आया तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए घमासान होगा। खैर, अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस ऑलराउंडर को 23.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा। 


वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2024 तक कोलकाता की टीम का ही हिस्सा थे। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। अब एक बार फिर कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया है। इस बार केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा। 


बता दें कि, वेंकटेश अय्यर आईपीएल इतिहास के तीसरे खिलाड़ी और पहले ऑलराउंडर हैं जो इतने महंगे बिके हैं। केकेआर और आरसीबी के बीच वेंकटेश को खरीदने की होड़ मची। दोनों फ्रेंचाइजी किसी भी हाल में उन्हें  अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन आखिर में केकेआर ने बाजी मारी और उन्हें इतनी बड़ी लगाकर अपनी टीम में दोबारा शामिल किया। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी