By Kusum | Nov 24, 2024
युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं। पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया है। आईपीएल ऑक्शन में मिली तगड़ी रकम को लेकर चहल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। चहल ने कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि, उन पर इतनी तगड़ी बोली लगेगी। जियो सिनेमा से बात करते हुए चहल ने कहा कि, उन्हें लग रहा था कि उन्हें 12-13 करोड़ रुपये तक मिल जाएंगे। लेकिन अब इतने पैसे मिले हैं तो अच्छा लग रहा है। ये एक स्पेशल मोमेंट है। चहल ने ये भी कहा कि उनके बहुत सारे दोस्तों को लग रहा था कि वह पंजाब की टीम में लिए जाएंगे। आखिर ये सही हो गया। इससे पहले चहल ने एक्स पर टोटका भी किया था।
चहल ने कहा कि वह अपने घर पर हैं और ऑक्श को लेकर थोड़ी एंग्जाइट तो थी। अब एक नई टीम में जा रहा हूं अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन आईपीएल में करता आ रहा हूं। वही करता रहूंगा, पंजाब की टीम में बॉंडिंग को लेकर भी चहल ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह के साथ उनकी बॉंडिंग अच्छी है। इसके अलावा पहली बार रिकी पोंटिंग के साथ काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि अश्विन से बहुत कुछ सीखने को मिला है। क्रिकेट पार्टनशिप में ही खेला जाता है, इसलिए एक स्पिन जोड़ीदार की तलाश रहेगी।
जब चहल से पूछा गया कि इतने पैसों के साथ वह क्या करेंगे नई गाड़ी या फिर पेंटहाउस? तो इसके जवाब में चहल ने कहा कि गाड़ी और घर तो पहले से ही है। इसलिए अब इन चीजों का शौक नहीं है। स्पिन गेंदबाज ने कहा कि आजकल इंपैक्ट प्लेयर आने के बाद बाउंड्री मैटर करती है। उन्होंने कहा कि चेन्नई के स्टेडियम में और जयपुर में खेला हूं यहां का अनुभव काम आएगा।