UP में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नये मामले, संक्रमितों की संख्या 50 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के सात नये मामले सामने आने के साथ इस संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के चार, गाजियाबाद में दो और आगरा में एक नया मामला सामने आया है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन से सड़कों पर घूमने लगे हैं अद्भुत जीव, कोझिकोड में दिखा गंध बिलाव

उन्होंने बताया कि इनमें नोएडा में 18, आगरा में 10, लखनऊ में आठ, गाजियाबाद में पांच, पीलीभीत में दो, बागपत, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर और शामली का एक-एक मरीज शामिल है। प्रसाद ने बताया कि इनमें से 14 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें आगरा के सात, नोएडा के चार, गाजियाबाद के दो तथा लखनऊ का एक व्यक्ति शामिल है। बाकी 35 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। सभी की हालत स्थिर है। प्रमुख सचिव ने प्रदेश में कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार होने की बात से इनकार करते हुए कहा कि यह संक्रमण उन्हीं लोगों को हुआ है जो बाहर से आये हैं या उनके करीबी सम्पर्क में आये थे।

इसे भी पढ़ें: CM योगी ने पैदल घर जा रहे लोगों को यथास्थान रोककर ठहराने की व्यवस्था के दिए आदेश

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से उबरकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके लोगों को भी सावधानी बरतनी होगी और सामाजिक मेलजोल से दूरी और हाथ धोने का ख्याल रखना होगा। प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिये इस समय प्रदेश में आठ प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं। इसके अलावा झांसी प्रयागराज और लखनऊ में भी प्रयोगशाला खोलने की कार्यवाही शुरू की गयी है। प्रदेश में इस वक्त 4255 पृथक बिस्तर तैयार हैं। सरकारी क्षेत्र में हमारा प्रयास है कि हम 15 हजार बिस्तर उपलब्ध करायें। प्रदेश के 75 जिलों में से अभी तक 12 जिलों में ही कोरोना पॉजिटिव मामले पाये गये हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री कार्यालय ने केन्द्रीय मंत्रियों से दैनिक रिपोर्ट देने को कहा

अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं और उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं। अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे चिकित्साकर्मियों के लिये आईसीएमआर की सिफारिश पर हाइड्रॉक्सिल क्लोरोफीन दवा मंगा ली गयी है। प्रसाद ने ताकीद की कि यह दवा आम जनता के लिये नहीं है। भारत सरकार ने इसे ‘शेड्यूल एक्स’ में ला दिया है और कोई दुकानदार बिना पर्चे के इसे नहीं बेच सकता।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...