बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 122 अंक मजबूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2017

मुंबई। बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही और एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 122 अंक की मजबूती के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 29,531.43 अंक पर बंद हुआ। वायदा विकल्प कारोबार की गुरुवार समाप्ति से पहले यह तेजी आयी। कारोबारियों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रूख तथा यूरोप में मजबूत शुरूआत से धारणा को मजबूती मिली।

 

अच्छी शुरूआत के साथ तीस शेयर वाले सेंसेक्स की शुरूआत अच्छी रही और कारोबार के दौरान 29,554.39 अंक तक चला गया लेकिन अंत में 121.91 अंक की या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 29,531.43 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, 20 मार्च को यह 28,518.74 अंक पर बंद हुआ था।

 

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,143.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान य 9,153.15 से 9,109.10 अंक के दायरे में रहा। तीस शेयरों में एसबीआई सर्वाधिक लाभ में रहा। फंसे कर्ज के समाधान के लिये नई नीति की उम्मीद में इसमें 1.98 प्रतिशत की तेजी आयी।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...