वरिष्ठ समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने मोतीलाल वोरा के निधन पर जताया शोक दी श्रधांजलि

By दिनेश शुक्ल | Dec 21, 2020

भोपाल। समाजवादी चिंतक, विचारक और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। रघु ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय मोती लाल वोरा का जाना राजनीति और पत्रकारिता दोनों के लिए क्षति है। उन्होंने कई वर्षों तक पत्रकारिता करने के बाद 1968 में राजनीति में प्रवेश किया और यहां भी लंबी पारी खेली। 1968 में वह समाजवादी पार्टी के सदस्य रहते हुए वोरा अविभाजित मध्य प्रदेश के दुर्ग नगरपालिका के सदस्य भी रहे। अपनी सौम्यता और लोक व्यवहार के लिए मोतीलाल वोरा को हमेशा याद रखा जाएगा, रघु ठाकुर ने मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की। 

प्रमुख खबरें

BJP के केजरीवाल को बताया विज्ञापन बाबा, संबित पात्रा का तंज- मकान पर खर्च, दुकान बचाने के लिए खर्च लेकिन...

कश्मीर में बर्फबारी के बाद रात का तापमान बढ़ा, पर अब भी शून्य से नीचे

बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर बाधित हुआ उड़ान परिचालन फिर से शुरू

जानिए, आखिर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किन-किन लोगों का नहीं बन सकता है आयुष्मान कार्ड?