By अंकित सिंह | Jan 06, 2025
भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी संयोजक को 'विज्ञापन बाबा' करार दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आप प्रमुख को आज से 'विज्ञापन बाबा' कहा जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने 'बिजनेस ब्लास्टर्स' योजना के लिए कुल 54 करोड़ रुपये खर्च किए। हालांकि, विज्ञापन योजना की लागत 80 करोड़ रुपये है।
पात्रा ने कहा कि सीएजी ने बताया कि योजना के विज्ञापन पर खर्च योजना के खर्च से 1.5 गुना ज्यादा था। एक अन्य योजना में 1.9 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। हालाँकि, विज्ञापन का खर्च 27.9 करोड़ था। उन्होंने कहा कि पराली मैनेजमेंट में 2020 से 2022 के बीच योजना पर 77 लाख खर्च हुए और विज्ञापन 24 करोड़ का हुआ। उन्होंन केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि अपने मकान पर खर्च, दुकान बचाने के लिए खर्च लेकिन जनता के लिए कुछ भी नहीं।
इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने फिर केजरीवाल पर सीएम आवास में नवीनीकरण को लेकर भी निशाना साधा। आप और केजरीवाल पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे सरकारी बंगला नहीं लेंगे, गाड़ी नहीं लेंगे, उन्होंने किस प्रकार से भ्रष्टाचार किया, उसका काला चिट्ठा CAG की इस रिपोर्ट में है। भाजपा नेता ने दावा किया कि सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 मार्च 2020 को दिल्ली के PWD ने प्रस्ताव दिया कि केजरीवाल के आवास को फिर से तैयार किया जाना है। पीडब्ल्यूडी ने इमारत को तोड़कर एक मंजिल जोड़ने का प्रस्ताव दिया।
हैरानी की बात ये है कि महज एक ही दिन में PWD का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की हवेली की रीमॉडलिंग पर 7.61 करोड़ रुपये का खर्च आया था। टेंडर 8.62 करोड़ रुपये में जारी किया गया था यानी टेंडर की लागत 13.21% अधिक थी। पात्रा ने कहा कि टेंडर की अनुमानित लागत 8 करोड़ 63 लाख का निकाली गई यानी टेंडर में ही घोटाला हो गया। उन्होंने कहा कि 2022 में 33 करोड़ रुपये की लागत के साथ केजरीवाल का शीशमहल बनकर तैयार हुआ। यानी जो अनुमानित राशि थी, उससे 342.31 प्रतिशत ज्यादा लागत आई। अरविंद केजरीवाल के शीशमहल के पीछे इतना बड़ा घोटाला किया गया।