By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2025
कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बाधित हुआ उड़ान परिचालन सोमवार को फिर से शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया, श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है और पहली उड़ान अमृतसर से आई। रात में हुई भारी बर्फबारी के कारण सोमवार को उड़ानें देरी से शुरू हुईं और रनवे से बर्फ हटाने के लिए कर्मियों और मशीनों की सहायता लेनी पड़ी।