जानिए, आखिर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किन-किन लोगों का नहीं बन सकता है आयुष्मान कार्ड?

By कमलेश पांडे | Jan 06, 2025

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक जनाकर्षक योजना है जिसके अंतर्गत पात्र लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। सरकार ने साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी। इसके तहत भारत सरकार गरीब व जरूरतमंद लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का बीमा देती है। लेकिन सरकार की यह योजना सभी के लिए नहीं है। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि वे कौन-कौन से लोग हैं जिन्हें मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है या फिर वे कौन-कौन से लोग हैं जिन्हें मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिल सकता है। इसके बारे में यहां पर हम आपको विस्तार पूर्वक बता रहे हैं। 


# जानिए, आयुष्मान भारत योजना के तहत कौन-कौन लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हैं पात्र

लाभार्थियों की पात्रता का निर्धारण सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) 2011 के आंकड़ों के आधार पर गरीब, वंचित ग्रामीण परिवारों और शहरी श्रमिक परिवारों की व्यावसायिक श्रेणी को ध्यान में रखकर किया गया है। वहीं, इस योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं, चाहे उनकी आय कुछ भी हो। इन सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे।


यदि आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको पहले ये चेक करना होता है कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं। इसलिए जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड बन सकता है, उनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं। पहला, जो लोग संगठित क्षेत्र में काम करते हैं, उनका भी आयुष्मान कार्ड बन सकता है, बशर्ते कि उनके परिवार में कोई दिव्यांग मौजूद है। दूसरा, जो लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, उनका भी आयुष्मान कार्ड बन सकता है। तीसरा, जो लोग निराश्रित हैं, उनका भी आयुष्मान कार्ड बन सकता है। चतुर्थ, जो लोग अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं, उनका भी आयुष्मान कार्ड बन सकता है। पंचम, जो लोग आदिवासी हैं या फिर जो ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं, ये सभी लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं।

इसे भी पढ़ें: पीएम विश्वकर्मा कौशल श्रम सम्मान योजना के लिए कौन-कौन व्यक्ति पात्र हैं? उन्हें क्या-क्या लाभ मिलेंगे?

# समझिए, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कौन-कौन से लोग पात्र नहीं हैं यानी अपात्र हैं?

भारत सरकार, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी करती है, जिसे दिखाकर लाभार्थी योजना में रजिस्टर्ड किसी भी अस्पताल में 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। लेकिन सरकार ने इसके लिए कुछ नियम बनाएं हैं यानी कि कुछ पत्रताएं तय की हैं, जिनके आधार पर ही लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाते हैं। सरकार के उन नियमों के मुताबिक जो लोग संगठित क्षेत्र में काम करते हैं, उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता है। इसके अलावा, जो लोग ईएसआईसी यानी एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का लाभ उठाते हैं, उनका भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता है। वहीं, जिन लोगों का पीएफ कटता है, उन लोगों का भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता है। वहीं, जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, वह भी इसके लिए पात्र नहीं है। इतना ही नहीं, जो लोग टैक्स भरने की कैटेगरी में आते हैं, वह भी आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकते हैं। 


# जानिए, आप कैसे बनवा सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड?

यदि आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जा सकते हैं। यहां पर जाकर आपको संबंधित अधिकारी से मिलना है जो आपकी पात्रता चेक करते हैं। उसके बाद आपके दस्तावेजों को वेरिफाई किया जाता है और सब कुछ सही पाए जाने के बाद आपका आवेदन अग्रसारित कर दिया जाता है। ततपश्चात कुछ देर बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


# समझिए, आखिर कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड

पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र में से कोई एक) ले जाएं। कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर अपनी पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं। चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं। वहीं, योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं। भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाएं और नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाएं।

 

# ध्यान रखिए आयुष्मान योजना के हितग्राही परिवारों की पात्रता को 

सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना (एसईसीसी) वर्ष 2011 में सूचीबद्ध परिवार (एसईसीसी डाटा डी-1 से डी-7 तक, डी-6 को छोड़कर)। संबल योजना में शामिल परिवार। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पर्ची धारक परिवार। इसके अलावा, कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआईएस) और केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के लाभार्थी और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के कर्मचारियों को चिह्नित अस्पतालों में नियमानुसार योजना के तहत नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है।


बता दें कि हमारे देश में चलने वाली तमाम योजनाओं के जरिए एक बड़ा वर्ग लाभान्वित हो रहा है। भारत में 150 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं। इनमें कुछ लोग बहुत अमीर होते हैं। वहीं, कुछ अपनी महज अपनी दैनिक जरूरतें ही पूरी कर पाते हैं। जबकि बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो दो वक्त का खाना तक अपने पैसों से नहीं खा पाते हैं। लिहाजा, इन सभी के जीवन का सबसे अहम हिस्सा स्वास्थ्य होता है। वैसे तो बहुत से लोग अपने स्वास्थ्य को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस ले लेते हैं। 


लेकिन बहुत से गरीब लोग ऐसे भी होते हैं जो हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले पाते। ऐसे ही वंचित लोगों के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना नामक एक महत्वाकांक्षी और लाभकारी योजना चलाई है। जिसके अंतर्गत पात्र लोगों के लिए पहले आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं जिसके बाद आप इस कार्ड के जरिए किसी भी पंजीकृत अस्पताल में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इसमें मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है जिसका पूरा खर्च भारत सरकार उठाती है। 


- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स