वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक लवासा को आज वित्त सचिव नामित किया गया। लवासा इस समय व्यय सचिव के रूप में कार्यरत हैं। वे 1980 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ सचिव को वित्त सचिव नामित करने की परंपरा है।
कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने लवासा को वित्त सचिव नामित करने को मंजूरी दी है। लवासा के ही बैच के शक्तिकांत दास इस समय आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव हैं। वहीं हसमुख अधिया राजस्व सचिव, अंजलि छिब दुग्गल वित्तीय सेवा विभाग में सचिव, नीरज कुमार गुप्ता निवेश एवं लोक आस्ति प्रबंधन विभाग में सचिव हैं।