तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2024

तमिलनाडु के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश के कारण अधिकारियों ने चेन्नई और कई अन्य जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया। चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपेट और कांचीपुरम के अलावा विल्लुपुरम तथा कावेरी डेल्टा क्षेत्र के कुछ इलाकों में रातभर बारिश हुई।

भारी बारिश के मद्देनजर प्राधिकारियों ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपेट, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, रामनाथपुरम, तंजावुर, मयिलादुथुराई और कुड्डालोर जिले में स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के अलावा राज्य के चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपेट, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, तिरुवरूर, तंजावुर जिलों में और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

प्रमुख खबरें

Ed Sheeran India Tour Schedule | पुणे से लेकर शिलांग तक, यहां जानें एड शीरन इंडिया टूर 2025 का शेड्यूल

आतंकवादी प्रचार मामले से जुड़े मुफ्ती खालिद के घर तालाशी ले रही थी NIA की टीम, लोगों ने शुरू कर दिया प्रदर्शन

अवैध परियोजनाओं को मंजूरी देने पर तेलंगाना HC की फटकार, कहा- आपराधिक मामलों का करना पड़ सकता है सामना

Selena Gomez बनीं Benny Blanco की मंगेतर, शेयर की ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें