By रेनू तिवारी | Dec 12, 2024
एड शीरन के इंडिया टूर को लेकर भारतीय प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। उनके इंडिया टूर के टिकटों की बुकिंग आज से शुरू हो गई, जिसके टिकट कुछ ही सेकंड में बिक गए। 2025 में होने वाले इस कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की बुकिंग आज शाम 4 बजे से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में ज्यादातर शहरों के टिकट बिक गए। एड शीरन के इंडिया टूर कॉन्सर्ट के टिकट चार कैटेगरी में बांटे गए हैं। ये हैं स्टैंड, जनरल एडमिशन, जनरल एडमिशन प्लस और एचएसबीसी स्टार स्ट्रक लाउंज। एड शीरन के कॉन्सर्ट के टिकटों की कीमत अलग-अलग शहरों में अलग-अलग है। सबसे महंगे टिकट की कीमत 24 हजार रुपये है।
एड शीरन इंडिया टूर शेड्यूल
अंग्रेजी गायक का इंडिया टूर साल 2025 में 6 शहरों में होगा। ये शहर हैं दिल्ली-एनसीआर, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, शिलांग और चेन्नई। एड शीरन का भारत दौरा 30 जनवरी 2025 को पुणे से शुरू होगा और 15 फरवरी को दिल्ली एनसीआर में समाप्त होगा। विस्तृत कार्यक्रम यहाँ देखें:
30 जनवरी, यश लॉन, पुणे
2 फरवरी, रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद
5 फरवरी, वाईएमसीए ग्राउंड चेन्नई
8 फरवरी, नाइस ग्राउंड, बेंगलुरु
12 फरवरी, जेएन स्टेडियम, शिलांग
15 फरवरी, लीजर वैली ग्राउंड, दिल्ली
एड शीरन की टिकट कीमत
कॉन्सर्ट टिकट की कीमत की बात करें तो पुणे में टिकट 3,500 रुपये से लेकर 24,000 रुपये के बीच बिक रहे थे। हैदराबाद में, टिकट की कीमत 3,500 रुपये (सामान्य प्रवेश P1), 8,500 रुपये (सामान्य प्रवेश प्लस P1), 9,500 रुपये (सामान्य प्रवेश प्लस P2) से लेकर 24,000 रुपये (HSBC स्टारस्ट्रक लाउंज) तक है। बेंगलुरु और गुड़गांव में स्टारस्ट्रक लाउंज की कीमत 28,000 रुपये है। वहीं, शिलांग में सबसे महंगी टिकटें 14,000 रुपये में बिकीं।
एड शीरन ने मार्च 2024 में महालक्ष्मी रेसकोर्स में परफॉर्म किया
बता दें कि एड शीरन ने भारत में आखिरी बार मार्च 2024 में मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में परफॉर्म किया था। इस दौरान वे एक अनाथालय भी गए थे। वहीं, उन्होंने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से भी मुलाकात की और पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ परफॉर्म किया।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Hollywood