आतंकवादी प्रचार मामले से जुड़े मुफ्ती खालिद के घर तालाशी ले रही थी NIA की टीम, लोगों ने शुरू कर दिया प्रदर्शन

By अंकित सिंह | Dec 12, 2024

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े व्यक्तियों को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी प्रचार प्रसार से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, यूपी और गुजरात में 19 स्थानों पर तलाशी ले रही है। इसी बीच जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े व्यक्तियों को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी प्रचार प्रसार से जुड़े एक मामले में झाँसी में मुफ्ती खालिद के आवास पर तलाशी लेने पर स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन की कट्टरपंथी साजिश: एनआईए ने चार राज्यों में छापे मारे


छापेमारी का उद्देश्य आतंकवादी प्रचार के प्रसार को बाधित करना और चरमपंथी भर्ती गतिविधियों का मुकाबला करना है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि कैसे संदिग्धों ने युवाओं को कट्टरपंथी बनाया और उन्हें जैश-प्रेरित जमात संगठन में शामिल किया। हालिया ऑपरेशन अक्टूबर में महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बाद हुआ है जब एनआईए ने असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू और कश्मीर में 26 स्थानों की तलाशी के बाद शेख सुल्तान सलाहुद्दीन अयूबी, जिसे अयूबी के नाम से भी जाना जाता है, को गिरफ्तार किया था। अयूब को साजिश मामले आरसी-13/2024/एनआईए/डीएलआई में उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: ये रिश्ता क्या कहलाता है...जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी मामले में BJP का सवाल, राज्यसभा में जारी बवाल


उन तलाशी के दौरान, एनआईए ने जैश की गतिविधियों से संबंधित आपराधिक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपराधिक सामग्री जब्त की। कई अन्य संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मौजूदा छापेमारी अयूबी से पूछताछ और जब्त की गई वस्तुओं की जांच के दौरान प्राप्त जानकारी पर आधारित थी। एनआईए ने कहा कि आज जिन संदिग्धों को निशाना बनाया गया, वे व्यक्तियों को कट्टरपंथी बनाने, चरमपंथी विचारधारा फैलाने और युवाओं को पूरे भारत में हिंसक आतंकवादी हमले करने के लिए उकसाने में शामिल थे।

प्रमुख खबरें

Kashmir में ठंड के मौसम में बाजारों में बिक रही हैं सूखी सब्जियां, सदियों पुरानी है यह परम्परा

Murabba Recipes: विंटर सीजन में बनाएं 3 तरह के मुरब्बा, स्वाद के साथ सेहत को भी मिलेंगे फायदे

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर उठाए सवाल, कहा- वह ओवरवेट हैं लंबे समय तक क्रिकेट...

Bigg Boss 18: रजत दलाल की वजह से Karan Veer Mehra घायल, अविनाश मिश्रा ने फिर विवियन डीसेना को नॉमिनेशन में धकेला