एसबीआई लाइफ के आईपीओ को 3.58 गुना अभिदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2017

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के आखिरी दिन 3.58 गुना अभिदान मिला। नेशनल स्टाक एक्सचेंज के पास रात आठ बजे तक के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कुल 8,82,00,000 शेयर के बदले 31,54,18,824 इक्विटी के लिये बोली आयी। पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 12.56 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 70 प्रतिशत तथा खुदरा निवेशकों के मामले में 84 प्रतिशत अभिदान मिला।

 

एसबीआई लाइफ देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और बीएनपी परिबा कार्डिफ (बीएनपीपीसी) का संयुक्त उद्यम कंपनी है। बीएनपीपीसी फ्रांस की होल्डिंग कंपनी है। कंपनी ने आईपीओ के लिये कीमत दायरा 685-700 रुपये तय किया है। उच्च कीमत स्तर पर कंपनी को इससे 8,400 करोड़ रुपये जुटाये जाने की उम्मीद है।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...