भोपाल| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को यहां दावा किया कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर ने गौ पूजा का समर्थन नहीं किया था।
राज्यसभा सदस्य सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि सावरकर ने अपनी एक किताब में कहा था कि गोमांस खाने में कुछ भी गलत नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेकहा, ‘‘ उन्होंने (सावरकर ने) अपनी पुस्तक में यह भी स्पष्ट रुप से लिखा है किहिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है।’’
सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने दावा किया कि सिंह सावरकर को गलत तरीके से उद्धृत कर रहे हैं।