संदीप लामिछाने को रेप केस में कोर्ट ने किया बरी, T20 World Cup 2024 स्क्वॉड में होंगे शामिल?

By Kusum | May 15, 2024

नेपाल के स्टार खिलाड़ी संदीप लामिछाने को रेप केस के मामले में दो दिन तक चली सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है। जिसका मतलब है कि, लामिछाने अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें कि, नेपाल के इस खिलाड़ी पर एक नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें काठमांडु कि जिला अदालत ने सजा सुनाई थी। 


पाटन हाई कोर्ट ने मंगलवार और बुधवार को चली सुनवाई के बाद जिला अदालत के फैसले को पलट दिया है। जिसमें संदीप को रेप केस के मामले में बरी कर दिा गया है। संदीप ने हाई कोर्ट में अपील दायर की थी, न्यायधीस सुदर्शन देव भट्टा और अंजू उपेत्री की संयुक्त पीठ ने लामिछाने को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया। 


वहीं नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया है, लेकिन इसमें संदीप लामिछाने को जगह नहीं दी गई थी। इस बीच लामिछाने को हाईकोर्ट से मिली क्लीन चिट के बाद उनके टीम में शामिल होने की संभावनाएं प्रबल होने लगी है। वर्ल्ड कप स्क्वॉड में टीमें 25 मई तक बदलाव कर सकती हैं। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...