साइना, सिंधू, श्रीकांत और प्रणय ने विश्व चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2018

नयी दिल्ली। पीवी सिंधू और साइना नेहवाल सहित चोटी के भारतीय शटलर ने चीन के नानजिंग में 30 जुलाई से पांच अगस्त तक होने वाली विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया है। ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में क्रमश: स्वर्ण और रजत जीतने वाली साइना और सिंधू के अलावा विश्व में पांचवें नंबर के के श्रीकांत, दसवें नंबर के एच एस प्रणय और 19वें नंबर के बी साई प्रणीत ने भी एकल वर्ग में इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई किया है।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी तथा बी सुमित रेड्डी और मनु अत्री ने पुरूष युगल में अपनी सीट पक्की है। अश्विनी पोनप्पा ने सिक्की रेड्डी के साथ महिला युगल और सात्विकसाईराज के साथ मिश्रित युगल में जगह बनायी है। पूर्विशा एस राम और जे मेघना ने महिला युगल तथा सिक्की और प्रणव जेरी चोपड़ा मिश्रित युगल में क्वालीफाई करने में सफल रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...