मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हारी साइना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2016

शाह आलम। भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल मलेशिया ओपन सुपर सीरिज प्रीमियर के सेमीफाइनल में चीनी ताइपै की तेइ जू यिंग से हारकर बाहर हो गई। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना अब तक जू के खिलाफ 12 में से सात मुकाबले हार चुकी है जिसमें पिछले महीने आल इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में मिली हार शामिल है। उसने यहां 19–21, 13–21 से पराजय का सामना किया। स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड और इंडिया ओपन सुपर सीरिज के बाद साइना लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में हारी है। अब वह 12 अप्रैल से सिंगापुर ओपन खेलेगी। जू ने कई तेज रफ्तार रैलियां लगाई। टखने की चोट से पूरी तरह नहीं उबर सकी साइना सहज नजर नहीं आ रही थी। वह एक समय 0–7 से पीछे थी और ब्रेक के बाद 6–13 से पीछे हो गई।

 

साइना ने कई सहज गलतियां भी की। जू के शक्तिशाली स्मैश का वह जवाब नहीं दे सकी और चीनी ताइपै की खिलाड़ी ने छह गेम प्वाइंट बनाकर 20–14 से बढत हासिल कर ली। साइना ने इसके बाद पांच गेम प्वाइट बचाये लेकिन आखिरी में जू ने पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में दोनों एक समय 6–6 से बराबरी पर थी लेकिन जू ने ब्रेक तक 11–9 से बढत बना ली। ब्रेक के बाद उसकी बढत 19–13 की हो गई और फिर दो अंक और बनाकर उसने जीत दर्ज की।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...