एक-दूसरे के विस्तारवाद का समर्थन कर रहे रूस और चीन, ताइवान के विदेश मंत्री ने पुतिन की यात्र के बाद दिया बयान

By अभिनय आकाश | May 17, 2024

ताइवान के निवर्तमान विदेश मंत्री जोसेफ वू ने एसोसिएटेड प्रेस के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि रूस और चीन एक-दूसरे को अपनी क्षेत्रीय पहुंच बढ़ाने में मदद कर रहे हैं, और लोकतंत्रों को अपने अधिकारों और संप्रभुता को खतरे में डालने वाले सत्तावादी राज्यों के खिलाफ कदम उठाना चाहिए। उनकी टिप्पणी तब आई जब रूस के यूक्रेन पर चल रहे आक्रमण के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीन की यात्रा पर थे। पुतिन और चीनी नेता शी जिनपिंग ने अपनी "कोई सीमा नहीं" साझेदारी की पुष्टि की क्योंकि दोनों देश पश्चिम के साथ बढ़ते तनाव का सामना कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत और रूस के बीच मजबूत होगा पर्यटन का रिश्ता, वीज़ा-मुक्त पर्यटन समझौते पर होगी चर्चा

वू ने यूरोप, दक्षिण चीन सागर और उससे आगे रूस और चीन की सैन्य आक्रामकता का मुकाबला करने के लिए लोकतंत्रों से एकजुट होने का आह्वान किया। चीन ने स्व-शासित लोकतंत्र ताइवान पर आक्रमण करने की धमकी दी है, जिस पर वह अपना क्षेत्र होने का दावा करता है। उन्होंने कहा कि पुतिन की बीजिंग यात्रा दो बड़े सत्तावादी देशों के एक-दूसरे का समर्थन करने, एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने, एक-दूसरे के विस्तारवाद का समर्थन करने का उदाहरण है। वू ने पश्चिमी शक्तियों से रूस के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन का समर्थन जारी रखने का आह्वान किया ताकि यह संदेश दिया जा सके कि लोकतंत्र एक दूसरे की रक्षा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: बैंड, बाजा और ब्लिंकन, पुतिन की चीन यात्रा के बीच अमेरिका का अनोखे अंदाज में यूक्रेन को समर्थन

वू ने कहा कि यूक्रेन हार जाता है, तो मुझे लगता है कि चीन को प्रेरणा मिलेगी, और वे इंडो-पैसिफिक में अपनी शक्ति का विस्तार करने के लिए और भी महत्वाकांक्षी कदम उठा सकते हैं, और यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए विनाशकारी होगा। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...