ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर बोले रोहित शर्मा, फ्यूचर कैप्टन पर भी दिया ये बयान

By Kusum | Jan 04, 2025

रोहित शर्मा भले ही सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के अपने साथियों को बाहर चल रही बातों और अफवाहों पर ध्यान न देने की हिदायत दी है। साथ ही उन्होंने अपने साथियों से कहा है कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच पर ध्यान दें। अंतिम टेस्ट मैच जीत कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बनाए रखने पर ध्यान देने की अपील की है। भारत पांच मैच की सीरीज में अभी 1-2 से पीछे चल रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए सिडनी टेस्ट जीतना बेहद अहम है। इस बीच रोहित के संन्यास लेने की अफवाहें भी चल रही हैं। 


रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि, ये अफवाहें हमें प्रभावित नहीं करती क्योंकि हम खिलाड़ी स्टील के बने होते हैं। हमने खिलाड़ियों को मजबूत बनाने के लिए अपनेी तरफ से पूरे प्रयास किए हैं। हम कुछ चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं और हम उनके बारे में चिंता नहीं करना चाहते हैं। हम इस पर समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, इसे (लीक) होने दो। हम इसको लेकर कुछ नहीं कर सकते हैं। बस मैच जीतने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करें। यही हम करना चाहते हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि, हर कोई मैदान पर उतरना चाहता है और मैच जीतना चाहता है। हम सभी उन पर विराम लगाना चाहते हैं। मुझे बताओ, कौन सी अन्य टीम ने यहां  दो बार सीरीज जीती है? हमारे पास सुनहरा मौका है। हम सीरीज तो नहीं जीत सकते लेकिन इसे ड्रॉ कर सकते हैं। रोहित ने हालांकि, स्वीकार किया है कि नए साल के टेस्ट से हटने का फैसला व्यक्तिगत स्तर पर मुश्किल था। 


रोहित ने आगे कहा कि, कभी-कभी ये मुश्किल होता है। मैं खेलने के लिए इतनी दूर आया हूं मैं बाहर बैठकर इतंजार करने नहीं आया हूं। मैं खेलना चाहता हूं और मैच जीतना भी चाहता हूं। जब मैं 2007 में पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूप का हिस्सा बना तभी से मेरा एकमात्र लक्ष्य टीम के लिए मैच जीतना रहा है। रोहित ने कहा कि कभी-कभी आपको ये समझना होता है कि टीम आपसे क्या चाहती है। अगर आप खुद को टीम से आगे रखेंगे तो इसका क्या फायदा होगा। अगर आप अपने लिए खेलते हैं खुद के लिए रन बनाते हैं तो इससे क्या होगा? अगर आप टीम के बारे में नहीं सोचते तो फिर आपको ऐसे खिलाड़ी नहीं चाहिए। 11 खिलाड़ी खेल रहे हैं और ये एक टीम है। इसलिए जो भी टीम की जरूरत है उसे करने का प्रयास करें। 


उन्होंने आगे कहा कि, ये मेरी निजी सोच है। मैंने अपनी क्रिकेट इसी तरह से खेली है। आम तौर पर मैं जीवन में भी ऐसा ही हूं। ऐसा नहीं है कि मैं कुछ और दिखाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं जो हूं वह दिख रहा है। अगर किसी को पंसद नहीं है तो फिर मुझे माफ कर दो। मैं वही करता हूं जो मुझे ठीक लगता है, इसमें डरने की क्या बात है। रोहित ने स्वीकार किया कि अगर कोई निर्णय गलत हुआ तो उनकी आलोचना की जाएगी लेकिन उन्होंने कहा कि इससे वह अपने तरीकों से भटकते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि, टीम का नेतृत्व करते हुए आपको ये स्वीकार करना होगा कि आपके पास हमेशा अच्छे दिन नहीं होंगे। विचार और आपकी मानसिकता एक जैसी है। मैं 5-6 महीने पहले जैसी कप्तानी कर रहा था, आज भी मेरी मानसिकता और विचार प्रक्रिया वैसी ही है लेकिन कभी-कभी आपको अनुकूल परिणाम नहीं मिलते हैं। 


 रोहित ने कहा कि, मैं जानताहूं कि 140 करोड़ लोग हमें परखेंगे। यही बात है। मैं खुद पर संदेह नहीं करना चाहता। मैं जानता हूं कि मैं जो कर रहा हूं वह सही है। मैं कप्तानी को लेकर अपना तरीका नहीं बदलना चाहता। उन्होंने कहा कि, मैं गलत भी हो सकता हूं। कल अगर मैंने फैसला कियाकि मुझे सिडनी में बल्लेबाजी करनी चाहिए थी लेकिन वास्तव में मुझे गेंदबाजी करनी चाहिए थी। ये गलत हो सकता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आपकी सोच गलत है। साथ ही उन्होंने फ्यूचर कैप्टन को लेकर कहा कि, ये बता पाना मुश्किल है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि वे पहले क्रिकेट के महत्व को समझें, इस स्थान के महत्व को समझें। मेरा मानना है कि उन्हें ऐसा करना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में राजस्थान के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

BJP के केजरीवाल को बताया विज्ञापन बाबा, संबित पात्रा का तंज- मकान पर खर्च, दुकान बचाने के लिए खर्च लेकिन...

कश्मीर में बर्फबारी के बाद रात का तापमान बढ़ा, पर अब भी शून्य से नीचे

बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर बाधित हुआ उड़ान परिचालन फिर से शुरू