By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2025
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान निवासी और सावजियां में तैनात सिपाही कृष्ण यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सिपाही के शव को अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम किया। चिकित्सकों के अनुसार, सिपाह के सिर में चोट लगी थी। एक चिकित्सक ने बताया, ‘‘सारी रिपोर्ट आने के बाद हमें मौत के सटीक कारण का पता चलेगा। मैं यह नहीं कह सकता कि यह आत्महत्या थी या नहीं। पहले रिपोर्ट आने दीजिए।