एशिया कप के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को पहला मुकाबला

By Kusum | Aug 30, 2023

एशिया कप 2023 के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच गई है। कोलंबो एयरपोर्ट पर टीम के सभी सदस्य नजर आए। बैंगलुरु से बुधवार दोपहर टीम फ्लाइट से टीम रवाना हुई थी जिसके ढेड घंटे बाद वो कोलंबो पहुंच गए। 


भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को मुकाबले से करेगी। कोलंबो के लिए उड़ान भरने से पहले ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं। इस दौरान इन तस्वीरों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर के साथ रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह नजर आए। 

श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के मुकाबले के लिए पूरी टीम इंडिया पहुंच चुकी है। लेकिन केएल राहुल अभी भी बेंगलुरु स्थित एनसीए में हैं। जहां वो सिम्युलेशन में हिस्सा लेंगे। बता दें कि, केएल राहुल पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...