पिता के बीजेपी छोड़ने पर बोलीं रोहिणी खडसे, निर्णय कठिन, लेकिन अपरिहार्य था

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2020

पिता के बीजेपी छोड़ने पर बोलीं रोहिणी खडसे,  निर्णय कठिन, लेकिन अपरिहार्य था

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के लिए भाजपा छोड़ने का निर्णय लेना ‘‘कठिन’’ था लेकिन ‘‘अपरिहार्य’’ भी था। यह बात बृहस्पतिवार को उनकी बेटी रोहिणी खडसे ने कही। भ्रष्टाचार के आरोपों में 2016 में देवेन्द्र फडणवीस नीत भाजपा सरकार से इस्तीफा देने के बाद से ही एकनाथ खडसे असंतुष्ट थे। बुधवार को उन्होंने भगवा दल से इस्तीफा दे दिया। खड़से शुक्रवार को शरद पवार की पार्टी राकांपा में शामिल होने जा रहे हैं। रोहिणी खडसे ने नासिक में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे पिता ने अपने जीवन के 40 वर्ष भाजपा को दिए। निश्चित तौर पर यह उनके लिए और मेरे लिए कठिन निर्णय था, लेकिन मेरा मानना है कि यह अपरिहार्य था। हम निश्चित तौर पर नयी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: CBI का दुरुपयोग न हो इसलिए पुराना आदेश वापस लिया: अनिल देशमुख

उन्होंने कहा, ‘‘अब पीछे नहीं लौटना है...हम पूरे उत्साह से नयी पार्टी में शामिल होंगे।’’ भाजपा ने 2019 के विधानसभा चुनाव में एकनाथ खडसे को टिकट नहीं दिया था और जलगांव जिले के मुक्तिनगर विधानसभा क्षेत्र से रोहिणी को उतारा था। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंनेकहा, ‘‘मैं काफी निराश थी क्योंकि भाजपा ने मेरे पिता को टिकट नहीं दिया। मुझे इस बात की खुशी नहीं थी कि उन्हें टिकट नहींदेकर मुझे उम्मीदवार बनाया गया।’’ रोहिणी खडसे शिवसेना के बागी उम्मीदवार चंद्रकांत पाटिल से चुनाव में हार गई थीं। भाजपा छोड़नेके बाद खडसे (68) ने फडणवीस पर आरोपलगाए कि उन्होंने ‘‘उनकी जिंदगी और राजनीतिक कॅरियर को बर्बाद करनेका प्रयास’’ किया था। खडसे की पुत्रवधू रक्षा खडसे महाराष्ट्र में रावेर सीट से भाजपा की लोकसभा की सदस्य हैं।

प्रमुख खबरें

World Consumer Rights Day 2025: हर साल 15 मार्च को मनाया जाता है विश्व उपभोक्ता दिवस, जानिए इतिहास और महत्व

World Consumer Rights Day 2025: हर साल 15 मार्च को मनाया जाता है विश्व उपभोक्ता दिवस, जानिए इतिहास और महत्व

Prabhasakshi NewsRoom: भारत के पलटवार से इस्लामाबाद के राजनीतिक गलियारों और रावलपिंडी के सैन्य मुख्यालय में भूकंप जैसी स्थिति

फर्श पर लगा होली के पक्के रंग ने टाइल्स को कर दिया खराब, इस तरह घर पर लगाएं पोछा, छुट जाएगा कलर

Kanshi Ram Birth Anniversary: राजनीति के अजातशत्रु कहे जाते थे कांशीराम, दलित उत्थान के लिए समर्पित किया पूरा जीवन