रिजवान ने नहीं किया अभ्यास, कहा मंगलवार से शुरू करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2021

मीरपुर| छाती में संक्रमण के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अस्पताल में भर्ती हुए पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सोमवार को यहां टीम के अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया।

दुबई में हुए सेमीफाइनल से पहले एक भारतीय डॉक्टर ने रिजवान को खेलने के लायक होने में मदद की।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, करतारपुर कॉरिडोर फिर खोलने का अनुरोध किया

 

उन्होंने हाल ही में रिजवान के साहस की सराहना भी की थी। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले रिजवान ने कहा कि वह मंगलवार से अभ्यास शुरू करेंगे।

उन्होंने ‘क्रिकबज’ से कहा ,‘‘ अब मैं बेहतर हूं। दुबई में सांस लेने में तकलीफ हुई थी लेकिन अब ठीक हूं और कल से अभ्यास शुरू करूंगा।

इसे भी पढ़ें: शाहीन को 19वें ओवर में बेहतर गेंदबाजी करनी चाहिए थी: शाहिद अफरीदी

 

डॉक्टरों और फिजियो ने मुझे आराम की सलाह दी है और मैं वही कर रहा हूं।’’ रिजवान ने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में 52 गेंद में 67 रन बनाये लेकिन उनकी टीम हार गई।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Mega Auction: रविचंद्रन अश्विन की हुई घर वापसी, CSK ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा

विधानसभा चुनाव की मजबूत तैयारी में जुटे Kejriwal, ‘रेवड़ी पर चर्चा’ कार्यक्रम की शुरुआत की

IPL 2025: Venkatesh Iyer बने आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी , 23.75 करोड़ में केकेआर ने खरीदा

संजीव गोयनका को महंगे पड़ गए Rishabh Pant, LSG के मालिक खुद किया स्वीकार