IPL 2025 Mega Auction: रविचंद्रन अश्विन की हुई घर वापसी, CSK ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा

By Kusum | Nov 24, 2024

टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की घर वापसी हो गई है। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदा। चेन्नई ने अश्विन को बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम में खरीदा। अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये मिले। अश्विन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे।


अश्विन के लिए मेगा ऑक्शन में पहली बोली सीएसके ने ही लगाई थी। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी बोली लगाई। लेकिन लखनऊ की टीम 3.40 करोड़ रुपये तक ही चली। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई। राजस्थान ने 9.50 करोड़ रुपये तक कोशिश की लेकिन आखिर में चेन्नई ने बाजी मारी। 


वहीं अश्विन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 211 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 800 रन बनाए हैं। जबकि 180 विकेट भी अपने नाम किए हैं। अश्विन ने पिछले सीजन में 15 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं आईपीएल 2023 के 13 मैचों में 14 विकेट लिए थे। अश्विन आईपीएल के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धमाल मचा चुके हैं। 

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल

Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल