'उत्तर प्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं', चुनावी सभा में बोले CM Yogi, अब जेल जाने से भी डर रहे हैं अपराधी

By अंकित सिंह | Apr 03, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी अब जेल जाने से डरते हैं। जन चौपाल को संबोधित करते मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर माफिया में डर नहीं होगा तो इससे गरीबों का जीना मुश्किल हो जायेगा। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले ज्यादातर इलाकों में सूर्यास्त के बाद पुलिस स्टेशनों पर भी ताले लगा दिए जाते थे। अपराधियों को लगा कि यह सरकार भी पिछली सरकारों की तरह होगी, लेकिन हमने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई। उन्होंने कहा कि आप अपराध रोकें या इसकी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहें।' अधिकांश अपराधी जमानत लेकर जेल चले गये। अब वे कह रहे हैं कि हमें जेल मत भेजो, हम वहां जाने से डरते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: क्या UP में छोटी पार्टियां बिगाड़ेंगे Akhilesh Yadav का खेल, कांग्रेस से भरपाई की उम्मीद


योगी ने दावा किया कि अधिकांश अपराधी हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं कि वे जीवन भर काम करके अपना जीवन यापन करेंगे, लेकिन कानून नहीं तोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यदि माफियाओं और अपराधियों में कानून का डर नहीं होगा तो वे गरीबों, व्यापारियों और आम नागरिकों का जीना मुश्किल कर देंगे। यूपी में आए दिन दंगे होते रहते थे। यह राज्य अब अशांति बर्दाश्त नहीं करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन है और दूसरी तरफ वो लोग हैं जो पार्टियों का विलय कराना चाहते हैं। 


इंडिया गठबंधन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी, फिर भी वे इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि केरल में कम्युनिस्टों ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया लेकिन गठबंधन का हिस्सा हैं। यही स्थिति महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों की भी है. उन्हें कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी सपा में और सपा प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं

 

इसे भी पढ़ें: UP Metro Exam 2024: उत्तर प्रदेश मेट्रो में 439 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए आवेदन की लास्ट डेट


योगी ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 का हटना, पूर्वोत्तर में नक्सलवाद और उग्रवाद का ख़त्म होना दिखाता है कि देश में आंतरिक सुरक्षा कितनी बढ़ी है। एक्सप्रेसवे, हाईवे, रेलवे, चार-लेन और छह-लेन सड़कों की कनेक्टिविटी, मेट्रो और हवाई कनेक्टिविटी, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम और एम्स बताते हैं कि किसी देश में बुनियादी ढांचा कैसा होना चाहिए। नए इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से हम सभी नए भारत की सुरम्य तस्वीर देख रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Mega Auction: रविचंद्रन अश्विन की हुई घर वापसी, CSK ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा

विधानसभा चुनाव की मजबूत तैयारी में जुटे Kejriwal, ‘रेवड़ी पर चर्चा’ कार्यक्रम की शुरुआत की

IPL 2025: Venkatesh Iyer बने आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी , 23.75 करोड़ में केकेआर ने खरीदा

संजीव गोयनका को महंगे पड़ गए Rishabh Pant, LSG के मालिक खुद किया स्वीकार