संकट के समाधान की दिशा में कतर के प्रयासों से संतुष्ट हैं टिलरसन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2017

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि कूटनीतिक संकटों से निपटने की दिशा में कतर के प्रयासों से वह संतुष्ट हैं। इस संकट ने कतर को सऊदी अरब और अन्य अरब देशों के खिलाफ खड़ा कर दिया है। अब तक इस विवाद में तटस्थ रहे ओमान के विदेश मंत्री यूसुफ बिन अलावी बिन अब्दुल्ला के साथ मुलाकात से पहले शुक्रवार को टिलरसन ने कहा था कि दस दिन पहले जब उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया था तब से इस वार्ता में ‘‘सकारात्मक बदलाव’’ आया है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘कतर के लोगों ने एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर आगे बढ़ना जारी रखा है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि अमेरिका और कतर आतंकवाद, उसके वित्त पोषण एवं उससे निपटने संबंधी चिंताओं पर काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों से हम संतुष्ट हैं।’’ सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और बहरीन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा ''मुझे आशा है कि चारों देश मिलकर पूर्ण विश्वास के साथ इस भूमि विवाद पर विचार करेंगे।’’ इन चार देशों ने आतंकवाद को बढ़ावा देने और ईरान के साथ संबंध जोड़ने का आरोप लगाते हुए पांच जून को कतर से संबंध तोड़ लिये थे। दोहा ने उन आरोपों को खारिज कर दिया था।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...