उप्र में कांग्रेस प्रत्याशियों ने की हार के कारणों की समीक्षा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2017

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने वाली कांग्रेस के उम्मीदवारों ने रविवार को हार के कारणों की समीक्षा की और तय किया कि पार्टी आम आदमी और किसानों के मुद्दे उठाती रहेगी। बैठक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने बुलायी थी। इसमें राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पीएल पुनिया भी मौजूद थे।

 

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि चुनाव हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों ने बैठक में अपनी राय रखी। उन्होंने तय किया कि पार्टी आम आदमी और किसानों के मुद्दे उठाना जारी रखेगी। बब्बर कह चुके हैं कि उत्तर प्रदेश में हार के लिए जिम्मेदार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नहीं हैं। उनका कहना था कि राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस ने पांच में से तीन राज्यों में जीत दर्ज की है। इससे साबित होता है कि राहुल अपने मिशन में सफल रहे।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...