रिलायंस जियो ने अपने बहुप्रतीक्षित 4 जी फीचर फोन की प्री बुकिंग निलंबित कर दी है। यह कदम शुरूआत में ही ओवरबुकिंग हो जाने के बाद उठाया गया है। प्रभावी रूप से मुफ्त में आने वाले इस फोन की पहली खेप सितंबर में सौंपे जाने की उम्मीद है।
रिलायंस जियो की वेबसाइट पर एक संदेश में कहा गया है, 'लाखों लोगों ने जियो फोन प्री बुक कर लिया है। हम प्री बुकिंग के बहाल होने के बाद आपको सूचित करेंगे।' एक कंपनी अधिकारी ने कहा कि जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद प्री बुकिंग को निलंबित किया गया है। हालांकि, जियो ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या सभी जियो स्टोर और खुदरा विक्रेताओं के पास प्री बुकिंग को रोका गया है या नहीं।