सितंबर तिमाही में मोबाइल फोन की रिकॉर्ड बिक्री, Xiaomi रहा टॉप पर, एप्पल ने वनप्लस को पछाड़ा

By अनुराग गुप्ता | Oct 23, 2020

नयी दिल्ली। कोरोना महामारी फैसले के बाद केंद्र सरकार ने मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की। जिसके बाद स्कूल-कॉलेज समेत तमाम सेवाओं को रोक दिया गया। हालांकि, कुछ वक्त बाद ऑनलाइन माध्यमों का काफी बढ़ावा दिया गया। जिसकी वजह से बाजार में मोबाइल फोन की मांग बढ़ गई और बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस के लिए भी माता-पिता भी आगे बढ़कर सामने आए और उनके लिए मोबाइल फोन खरीदा। 

इसे भी पढ़ें: Xiaomi के वेदर App से अरुणाचल क्यों हुआ गायब? विवाद पर कंपनी ने दिया ये जवाब 

रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ जुलाई से सितंबर तिमाही में 5 करोड़ स्मार्टफोन की शिपिंग हुई। अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, साल-दर-साल वृद्धि के संदर्भ में 8 प्रतिशत विस्तार ने इसे दूसरी सबसे अच्छी तिमाही बना दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई-सितंबर 2019 में शिपमेंट में 14.4% की वृद्धि देखी गई। फोन शिपमेंट को ट्रैक करने वाली फर्म कैनालिस के विशेषज्ञों ने कहा कि यह आंकड़ा तिमाही के लिहाज से सबसे मजबूत है। उन्होंने कहा कि भारत में एक ही तिमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट के लिए यह ऑल-टाइम रिकॉर्ड था। 

इसे भी पढ़ें: एमआई ने लॉन्च किये चार नए प्रोडक्ट, जानिए इनके बारे में 

Xiaomi को हुआ जबरदस्त फायदा

जुलाई से सितंबर तिमाही में श्याओमी ने बादशाहत हासिल की। इस दौरान श्याओमी ने 9 फीसदी ग्रोथ के साथ 1.31 करोड़ मोबाइल फोन बेचे। वहीं, सैमसंग को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, जिसकी सेल में 7 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई और कंपनी ने 1.02 करोड़ मोबाइल फोन बेचे हैं। 88 लाख मोबाइल फोन की सेल के साथ वीवो तीसरे नंबर पर रही। रियलमी को चौथा स्थान हासिल हुआ। इस तिमाही रियलमी ने 87 लाख मोबाइल फोन बेचे हैं। जबकि ओपो ने 61 लाख मोबाइल फोन की बिक्री की।

एप्पल ने वनप्लस को पछाड़ा

कैनालिस के विशेषज्ञों ने बताया कि मोबाइल फोन की ज्यादातर सेल ऑनलाइन माध्यमों से हुई है और यह तिमाही एप्पल के लिए शानदार रही। जिसमें कंपनी ने वनप्लस को पीछे छोड़ते हुए छठा स्थान हासिल किया। इसी के साथ यह कहा जाने लगा कि आखिरकर एप्पल ने भारत पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: वनप्लस का लेटेस्ट फोन 8टी लॉन्च, जानें क्या है इसकी कीमत 

मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, श्याओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने कहा कि मोबाइल फोन की मांग सिर्फ बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस या फिर घर से काम करने (वर्क फ्राम होम) की वजह से नहीं बढ़ी है। बल्कि लोगों के डिजिटल रूप से जुड़े रहने की आवश्यकता के कारण भी है। उन्होंने कहा कि जून 2020 में लॉकडाउन में अतिरिक्त छूट मिलने के बाद हमने सभी चैनलों पर अपनी बिक्री फिर से शुरू कर दी और फिर मोबाइल फोन की मांग में वृद्धि देखी गई थी।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार