राशिद खान शीर्ष स्पिनरों में शामिल: केन विलियमसन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2018

मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने राशिद खान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी टीम की ओर से खेलने वाला अफगानिस्तान का यह स्पनिर विश्व क्रिकेट के शीर्ष स्पिनरों में शामिल है। सनराइजर्स की ओर से सफल आईपीएल सत्र के बाद अफगानिस्तान का यह स्पिनर एक और चुनौती की तैयारी कर रहा है और वह है भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाला उनके देश का पहला टेस्ट मैच। हाल में संपन्न आईपीएल 11 में 19 साल के राशिद ने 17 मैचों में 21–8 के औसत से 21 विकेट चटकाए और आस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाइ (24 विकेट) के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। यह लेग स्पिनर अब अगले महीने बेंगलुरू में भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के एतिहासिक पदार्पण टेस्ट में खेलने की तैयारी कर रहा है। 

 

आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार के बाद विलियमसन ने कहा, ‘‘वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। हमने यह इस प्रारूप में देखा है लेकिन यह बेहतरीन है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला है। यह किसी के लिए भी चुनौती है लेकिन लुत्फ उठाने वाली चुनौती क्योंकि वह खेल के शीर्ष स्पिनरों में शामिल है।’’ विलियमसन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस लेग स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नेट्स पर उसकी गेंदों का सामना करना हमेशा शानदार होता है और निकट भविष्य में उसके खिलाफ खेलना भी शानदार होगा।’’

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...