अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी सरकारः माधव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2017

भाजपा महासचिव राम माधव ने आज कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर और अधिक आतंकी हमले ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर मामलों पर भाजपा के महत्वपूर्ण प्रभारी माधव ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी रहेगा और अमरनाथ यात्रा शांति से जारी रहे यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी घटना (आतंकी हमला) की पुनरावृत्ति ना हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।’’ कश्मीर के अनंतनाग जिले में वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की बस पर कल रात अब तक के सबसे भयावह हमले में छह महिलाओं समेत सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। वर्ष 2001 के बाद अमरनाथ यात्रियों पर यह सबसे भीषण हमला है।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...