'सुनहरे दौर में प्रवेश कर रहा भारत', राकेश झुनझुनवाला ने देश की आर्थिक स्थिति पर की भविष्यवाणी

By निधि अविनाश | Aug 09, 2022

बिगबुल के नाम से संबोधित किए जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि भारत जल्द ही अपने सुनहरे दौर में प्रवेश कर रहा है और आगे देश का विकास 10 फीसदी के आसपास पहुंचेगा। राकेश ने कहा कि, जल्द ही देश की क्रेडिंट डिमांड में बढ़ोतरी होगी।

इसे भी पढ़ें: वन नेशन, वन कार्ड योजना के तीन साल पूरे, 9 अगस्त 2019 को शुरू हुई थी परियोजना

राकेश ने बताया कि साल 1947 में भारत की जीडीपी 2.7 लाख करोड़ थी और अब से बढ़कर साल 2022 में 197.5 लाख करोड़ हो गई है। वहीं भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3 अरब डॉलर था और अब यहीं बढ़कर 574 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। भारत की बढ़ती आर्थिक स्थिति को लेकर राकेश काफी ज्यादा संतुष्ट है और उन्होंने इस बात को भी माना कि दुनिया की कई दिक्कतों को बावजूद भारत की आर्थिक स्थिति और बाजार में काफी मजबूती देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्र '3T' का क्या है मतलब? जानिए नीति आयोग की बैठक की अहम बातें

बता दें कि राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइन कंपनी अकासा एयरलाइन ने  7 अगस्त को अपनी पहली उड़ान शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Mega Auction: रविचंद्रन अश्विन की हुई घर वापसी, CSK ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा

विधानसभा चुनाव की मजबूत तैयारी में जुटे Kejriwal, ‘रेवड़ी पर चर्चा’ कार्यक्रम की शुरुआत की

IPL 2025: Venkatesh Iyer बने आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी , 23.75 करोड़ में केकेआर ने खरीदा

संजीव गोयनका को महंगे पड़ गए Rishabh Pant, LSG के मालिक खुद किया स्वीकार