By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2017
चेन्नई। राजनीति में अपने प्रवेश को लेकर लग रही अटकलों के बीच तमिल अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि इस बारे में वह अपने रुख की घोषणा 31 दिसंबर को करेंगे। अपने प्रशंसकों के साथ छह दिन तक चलने वाले फोटो सेशन कार्यक्रम के पहले दिन उन्होंने कहा कि वह राजनीति में प्रवेश को लेकर दुविधा में हैं क्योंकि वह इसके नियम कायदे जानते हैं।
रजनीकांत ने कहा, ‘‘ मैं यह नहीं कह रहा कि मैं राजनीति में आऊंगा.. राजनीति में प्रवेश को लेकर अपने रुख की घोषणा में 31 दिसंबर को करूंगा। ’’ मई में इसी तरह के आयोजन में अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए 67 वर्षीय अभिनेता ने कहा था, ‘‘ जब युद्ध होगा तब हम लड़ेंगे।’’ तब उनके इस बयान को राजनीति में उनके प्रवेश करने की संभावना के संकेत के तौर पर देखा गया था।कई महीनों पहले दिए गए उस वक्तव्य का जिक्र करते हुए रजनीकांत ने आज कहा, ‘‘ युद्ध का मतलब केवल चुनाव होता है, क्या यह आ गए हैं?'