विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है राजस्थान: प्रधान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2024

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। वह यहां राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक दुनिया की सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्थावाला देश बनेगा तथा राजस्थान भारत का अग्रणी राज्य होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया के प्रत्येक कोने में राजस्थान का उद्यमी मौजूद है तथा प्रत्येक राजस्थानी अब आर्थिक व सामाजिक क्षेत्रों में नई ऊंचाइयां छू रहा है।

आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान समिट का सफल आयोजन किया है तथा उनके नेतृत्व में राजस्थान विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

प्रमुख खबरें

मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की

सोरेन मंईयां सम्मान योजना के तहत 56 लाख महिलाओं को वित्तीय सहायता पहुंचायेंगे

बांग्लादेश ने 95 भारतीय मछुआरों को रिहा किया

मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सड़क हादसे में दंपति की मौत, दो अन्य घायल