मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2025

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की रविवार को घोषणा की। यादव ने कहा, ‘‘गजनीखेड़ी पंचायत का नाम अब चामुंडा माता गांव होगा।

इसी तरह, जहांगीरपुर अब जगदीशपुर और मौलाना गांव अब विक्रम नगर के नाम से जाना जाएगा।’’ उज्जैन जिले के बड़नगर में ‘सीएम राइज स्कूल’ भवन का लोकार्पण करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों और कस्बों का नाम जनभावनाओं को ध्यान में रखकर रखा जाएगा।

यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ‘सीएम राइज स्कूल’ के पूर्व छात्र थे। उन्होंने कहा, ‘‘इस स्कूल का नाम वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा।’’ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। जोशी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने ‘सीएम राइज स्कूल’ की अवधारणा पर काम करके शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए ऐसा निवेश किसी अन्य राज्य में नहीं देखा गया है।’’ बड़नगर में ‘सीएम राइज स्कूल’ का निर्माण 40 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। जोशी ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स